जोबट। नगर को दोनों और से जोड़ने वाले मार्ग की दुर्दशा की कहानी काफी दर्द भरी है। यदि आप जोबट नगर में प्रवेश कर रहे हैं या नगर से बाहर जा रहे हैं, तो आपको वाहन के बजाय पैदल जाना बेहतर रहेगा। वजह यह कि नगर के सभी छोरो की सड़कों की हालत बद से भी बदतर हो गई है।इस मामले को बार-बार पत्र व समाचार प्रकाशन के माध्यम व अन्य माध्यमों से प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया किन्तु नतीजा सिफर ही रहा। लगातार नगर की इस प्रमुख समस्या की उपेक्षा से त्रस्त नगरवासियों की व आम जनता की आवाज बनाकर सोमवार से जागरूक युवा मंच व प्रेस क्लब जोबट ने क्रमिक भूख हड़ताल तहसील कार्यालय प्रारंभ कर दी है।
इस आंदोलन को नगर का भरपूर समर्थन मिल रहा है ।नगर के अनेक संगठन के प्रतिनिधियों ने धरना स्थल पर उपस्थित होकर आन्दोलन को अंजाम तक ले जाने में सहयोग का आश्वासन दिया है।
अलीराजपुर जिले का सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक नगर जोबट अनेक समस्याओं से ग्रसित है। किन्तु नगर के प्रवेश के सभी मार्ग बड़े-बड़े गड्ढों से आच्छादित होकर बदहाली की कहानी बयां कर रहे हैं। इस महत्वपूर्ण नगर की इस घोर उपेक्षा के खिलाफ सोमवार से जागरूक युवा मंच व प्रेस क्लब जोबट ने प्रशासन को कुंभकरण की नींद से जगाने के लिए क्रमिक भूख हड़ताल आंदोलन प्रारंभ किया है। जैसे ही इस आंदोलन की खबर नगर में फैली नगर के व्यापारी संघ , किराना एसोसिएशन ,मेडिकल एवं केमिस्ट एसोसिएशन , के साथ ही अनेक संगठनों के सदस्यों, प्रतिनिधियों ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर अपना पूर्ण समर्थन दिया। इन संगठनों ने आन्दोलनकारीयो को आश्वस्त किया कि जब तक आपका आंदोलन अंजाम तक नहीं पहुंच जाता, हम पूरी तरह से आपके साथ हैं ।वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता कलम सिंह कलेश, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, नगर परिषद के उपाध्यक्ष संजय वाणी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रशीदा शेख, पार्षद फारुख खत्री, प्रताप सिंह रावत, पेंशनर एसोसिएशन की ओर से मांगीलाल जैन ,के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता मेवा लाल अग्रवाल, नितेश अग्रवाल ,आदि भी आन्दोलन स्थल पर पहुंचे तथा समर्थन को व्यक्त करते हुए आंदोलन में सभी ने सहभागिता प्रदान की।