बड़वानी में पांच संस्थानों पर आयकर की कार्रवाई, सेंधवा में कॉटन व्यवसायी तो खेतिया में पेट्रोल पंप संचालक के यहां दबिश

बड़वानी/सेंधवा. आयकर विभाग ने कर चोरी की आशंका के चलते गुरुवार को जिले के दो शहरों में 5 प्रतिष्ठानों पर आयकर सर्वे की कार्रवाई की। सेंधवा में दो कपास व्यवसायी एवं खेतिया में पेट्रोल पंप संचालक, मसाला व्यवसायी व तंबाकू व्यवसायी के यहां आयकर सर्वे शुरू किया गया। कार्रवाई अभी जारी है। टीम को यहां से बड़ी मात्रा में आयकर चोरी के दस्तावेज मिलने की उम्मीद है।


सेंधवा में वरला रोड स्थित रत्ना कॉटन और यश कॉटन के अलावा खेतिया में शुभम पेंट्रोल पंप, सुगम मसाला एवं घनश्याम टोबेको ट्रेडर्स पर आयकर विभाग की टीम पुलिसकर्मियों के साथ पहंुची। बड़वानी जिला सहित खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन और इंदौर के 20 से अधिक अफसर व कर्मचारी शामिल थे। टीम ने सभी जगह दस्तावेजों की जांच में जुटी है। अायकर सर्वे की जानकारी लगते ही जिलेभर में व्यापारियों हड़कंप मच गया।