इंदौर. 22 साल के युवक द्वारा 8 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। घटना महू रेलवे स्टेशन की है, जहां पीड़ित के परिजन रेलवे स्टेशन पर बन रही नई बिल्डिंग में काम क रहे हैं। यहां साथ में काम करने वाले युवक ने यह हरकत की। जीआरपी ने युवक को पकड़कर कोर्ट में पेश किया।
जीआरपी थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने बताया कि घटना जीआरपी थाना क्षेत्र के महू रेलवे स्टेशन की है। स्टेशन पर एक नई बिल्डिंग बनाने का काम चल रहा है। यहां काम वाले एक परिवार की 8 साल की बच्ची के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। बच्ची ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक भी इसी बिल्डिंग में काम कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।